अव्यस्यक लडकी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी पीथमपुर से गिरफ्तार
सागर। दिनांक-19.11.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे फरार व्यक्तियो, स्थाई वारंटियों, गुण्डा / निगरानी बदमाश की धड पकड एवं बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।
पुलिस के अनुसार दिनाँक 11.11.2024 को फरियादी नि० सुबेदार वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 10.11.2024 के 05.00 बजे की बात है मेरी लडकी बाजार की कहकर गई थी अभी तक वापिस नहीं आई। मेरी लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क 1259/2024 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना अपहृता उम्र 17 साल 09 माह को पीथमपुर से दस्तयाब किया गया, जिसने बताया कि आरोपी सलमान मुझे बहलाफुसलाकर भगा ले गया, जिसने मेरे साथ गलतकाम (बलात्कार) किया है जो आरोपी सलमान पिता अब्दुल मतीन उम्र 26 साल नि० मछरयाई सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जिसे गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया बाद केन्द्रीय जेल सागर में दाखिल किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के
नाम-01.निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि सत्यभामा मिश्रा 03. उनि लखन डाबर 04. उनि ललित बेदी 05. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 06. प्रआर 547 जानकी रमण मिश्रा 07. आर 1120 पवन कुमार 08. आर 831 अंचल।