थाना सुरखी पुलिस ने 63 लीटर कीमती 35000/- रुपये की अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफतार

थाना सुरखी पुलिस ने 63 लीटर कीमती 35000/- रुपये की अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफतार

सागर। घटना का विवरणः-  पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा अबैध शराब मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में अति पुलिस अधी सागर एव एसडीओपी रहली के निर्देशन में थाना सुरखी पुलिस ने दिनांक 21/11/2024 को मुखबिर द्वारा अवैध शराब की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सुरखी क्षेत्रानंतर्गत ग्राम हनौता कला में डीपी के पास आरोपी के बाडे से सुरखी पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी भानसीगं दांगी पिता हीरासींग दागी उम्र 58 साल निवासी ग्राम हनौता कला को घेरा बंदी कर पकडकर उक्त के कब्जे से दो जीन्स के कपडो के थैलो को जिन पर हिंदी में राजश्री लिखा है को चेक किया गया जिसमे प्रत्येक थैले में 175- 175 प्लास्टिक के क्वाटर जिसके प्रत्येक में 180 एमएल देशी लाल मशाला शराब है जो कुल 350 देशी लाल मशाला शराब के पाव पाये गये सम्पूर्ण शराब 63 लीटर है उक्त शराब की कीमत करीब 35000 रुपये है आरोपी भानसींग दांगी से शराब रखने और बैचनें के संबंध में लायसेंस का पूछा जो नहीं होना बताया था अरोपी भानसिंह दांगी के कब्जे से 63 लीटर शराब जब्ती कर उसे गिरफतार किया गया है। आरोपी भानसिंह से शराब के स्रोत के संबंध में पूँछताछ कर आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को केन्द्रीय जेल सागर भेजा गया है।

मुख्य भूमिकाः – थाना प्रभारी सुरखी उप निरीक्षक शशिकान्त गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सहा. उप निरी. अभिषेक पटेल, प्र.आर 840 मीना शर्मा., आर. रविकान्त मिश्रा, आर. जितेन्द्र, आर. कमलेश गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top