होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

राजीव गांधी भवन में संपन्न हुई कांग्रेस सेवादल परिवार की समीक्षा बैठक

राजीव गांधी भवन में संपन्न हुई कांग्रेस सेवादल परिवार की समीक्षा बैठक सागर। प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा जी और सह प्रभारी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

राजीव गांधी भवन में संपन्न हुई कांग्रेस सेवादल परिवार की समीक्षा बैठक

सागर। प्रदेश प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा जी और सह प्रभारी सी पी गौतम के मुख्य आतिथ्य में जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय,राजीव गांधी भवन,तीन बत्ती पर जिला कांग्रेस सेवादल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में शहर सेवादल,ग्रामीण सेवादल,महिला सेवादल,यंग बिग्रेड के सदस्य गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। संगठन को मजबूत करना और संगठन का विस्तार करना समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य था। जिससे सेवा दल जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश लेवल तक मजबूत हो सकें।
प्रदेश सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा जी ने सेवादल परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण अग्रणी संगठन है। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में इस संगठन की बहुत ही अहम भूमिका रहती है। आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आकर देश व प्रदेश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। पंचायत स्तर तक सेवादल के कार्यकर्ता पहुंचे।जिससे ग्राम स्तर तक संगठन मजबूत हो। इसके लिए सेवादल सदस्यों को प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता होती है इसलिये ट्रेनिंग कैंपों को ब्लाक स्तर तक आयोजित किया जायेगा।
सह प्रभारी सी पी गौतम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर जनहित में काम कर गांव के ग्रामीणों की छोटे छोटे समस्या को लेकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करे। जिससे लोग हमसे और हमारे सेवादल से अधिक से अधिक जुड़े ग्रामीण के हित काम कर अपने और अपने पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ाना है।
बैठक को शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया,प्रदेश महासचिव विजय साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,हरिश्चंद्र सोनवार,मनोज पवांर,रजिया खान,मीना पटेल,सागर साहू,अरविंद ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन द्वारका चौधरी ने और आभार ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने माना।
बैठक में कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,अंकुर यादव, अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,संतोष जाटव,रोहित,मजहर हाश्मी,राजपाल सिंह,राजू गांधीभक्त,वसीम खान,अन्नू घोषी,लकी दुबे, भोलाराम अहिरवार,फहीम अंसारी,सुनील ठाकुर, देवेन्द्र वाल्मीकि,सींनू वाल्मीकि,धीरज,टिंकू जाटव,जयकुमार,अरूण कुशवाहा,अजय ठाकुर,शुभम् सोनी,अर्चना कन्नोजिया, कमलसिंह ठाकुर,अजय राजपूत,शालू पठान,कमलेश मछंदर,गंगादास,दीपक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

RNVLive

Total Visitors

6190131