परीक्षार्थियों के लिए राहत: कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू

परीक्षार्थियों के लिए राहत: कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू

सागर। रेलवे ने परीक्षा के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को कम करने और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कोटा-ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें बीना रेलवे जंक्शन पर रुकेंगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी लाभ होगा।

इन ट्रेनों का होगा संचालन

• ट्रेन नंबर 0801: कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 25 नवंबर को रात 9:25 बजे कोटा स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रात 3:40 बजे बीना पहुंचेगी और सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

• वापसी में ट्रेन नंबर 0802: ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 26 नवंबर को सुबह 10:25 बजे ग्वालियर स्टेशन से चलेगी। यह शाम 6:00 बजे बीना पहुंचेगी और रात 2:00 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।

• ट्रेन नंबर 0803: कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 27 नवंबर को रात 9:25 बजे कोटा से रवाना होगी। यह अगले दिन रात 3:40 बजे बीना और सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

• वापसी में ट्रेन नंबर 0804: ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 28 नवंबर को सुबह 10:25 बजे ग्वालियर
स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह शाम 6:00 बजे बीना और रात 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का स्टॉपेज

यह ट्रेनें बारां, छबड़ा गूगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना, और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top