पुलिस ने दो जुआ फड़ो पर दी दविश, एक पर से आधे जुआड़ी भागे
सागर। शहर समेत जिले में अनेक जगह जुआ फड़ जमे होने की खबरे है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल ने मैदानी अमलें को जुआ सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लागतार कार्यवाहियों के निर्देश तो देख दिये हैं परंतु छुटपुट कार्यवाईयाँ ही सामने आ रही है उसमें भी झोल की खबरे हैं।
ताजा मामलें में मकरोनिया थाना पुलिस ने बटालियन क्षेत्र से जुआ खेलते आशिक पिता मुन्ना खांन निवासी बालाजी मंदिर के पास मोतीनगर, शाहरूख खान निवासी बालाजी मंदिर के पास मोतीनगर, दारासिंह पिता रामकिशन अहिरवार निवासी गंभीरिया मकरोनिया को गिरफ्तार किया, बाकी कुछ जुआड़ियों के भाग जाने की खबर है तो वही कुछ मोटरसाइकिलों को भी पुलिस थाने लेकर आई थी जिसपर छोड़ने के लिए चौथ बसूली की सूत्रों द्वारा खबर हैं। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल मात्र 850 रुपये,52 तास के पत्ते जब्त किए।
दूसरी कार्यवाई बहेरिया थाना पुलिस की सामने आई है जहाँ शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। बहेरिया थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना हुई कि थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लिधौराहाट में धीरेन्द्र लोधी के घर के बगल वाले प्लाट में कुछ व्यकि तांश पत्ती से जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थान पर दविश कार्रवाई की। जिसमें आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें घेराबंदी कर तीन जुआरी पकड़े गये और कुछ जुआरी भाग गये।
पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम धीरेन्द्र सिंह पिता हरनाम सिंह लोधी, मदन सिंह लोधी, लक्ष्मण सिंह पिता पहाड़ सिंह लोधी सभी निवासी ग्राम लिधौराहाट होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 2350 रुपये एवं फड़ से 52 पत्ते तांश के जब्त किए।