सागर में 11 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
सागर। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 359/04 एवं थाना सानौधा के अपराध क्रमांक 111/04 धारा-323,324,34 ताहि में आरोपी हरिदास पिता गंगा प्रसाद उर्फ ग्याप्रसाद अहिरवार उम्र 52 साल निवासी ग्राम खाण्ड का माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी.सागर द्वारा दिनांक 30/11/2013 को स्थाई वारंट जारी किया गया था। जो स्थाई वारंटी लगातार फरार चल रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकाश शाहवाल के मार्गदर्शन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री लोकेश सिन्हा तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय रहली श्री प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में वारंटी की लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी। दिनांक 16/11/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी हरिदास अहिरवार मय परिवार के साथ ग्राम जाघाट में निवास कर रहा है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक पर वारंटी हरिदास पिता गंगा प्रसाद उर्फ ग्या प्रसाद उम्र 52 साल निवासी खाण्ड को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 16/11/2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यबाही में निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर सउनि जय सिंह सउनि. शेषनारायण दुबे प्रआर. 331 राजेश पाडेण्य 1545 प्रवीण जाट आर.1007 शाहिद खान आर. 1631 जगदीश सिंह आर.1429 लकी अहिरवार एवं मआर. 710 दीपाशु दुबे थाना सानौधा की भूमिका सराहनीय रही।