पुलिस ने कट्टे एवं जिन्दा कारतूस सहित किया दो आरोपियों को गिरफ्तार,न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उईके के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी बीना नीतेश पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया इसी क्रम में
दिनांक 03.11.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मंडीबामौरा खांचरोंद रोड पर दो लड़के एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल से बरूअल तरफ जा रहे है जो अपने साथ कट्टा रखे हुये है। सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं राहगीर गवाह को तलब कर मौके पर जाकर देखा दो लडके काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल पर साहू मैरिज गार्डन के सामने खडे हुये थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा नाम पूछने पर जिन्होने अपना नाम सुनील पिता प्रकाश अहिरवार उम्र 25 साल एवं राहुल पिता रामशंकर विश्वकर्मा उम्र 21 साल दोनो निवासी साहोद्रा राय वार्ड खुरई का रहने वाला बताया जिनकी तलाशी लेने पर सुनील अहिरवार से एक 315 बोर का देशी कट्टा, एंव राहुल विश्वकर्मा की जेब से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का मिले जो मौके पर राहगीर गवाह एवं हमराह स्टाफ के एक देशी कट्टा 315 बोर का एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जप्त की गई, एवं आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक राधेश्याम पटेल, चौकी प्रभारी उप निरी मनोज कुमार राय, विवेचक प्रआर सुशील सिंह चौहान, एवं प्रआर. महेश साहू, आर. धीरेन्द्र सिंह राजावत, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, सैनिक कैलाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।