निगमायुक्त खत्री ने सुबह शहर का निरीक्षण कर स्वच्छता जायज़ा किया
सागर। कटरा क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर, व्यवस्थित होकर्स जोन निर्धारित होगा और दोपहिया चारपाहिया वाहन पार्किंग हेतु स्थल निर्धारित होगा। जहाँ तहाँ दुकाने लगाने, सड़कों पर सामग्री फैलाने और अव्यवस्थित वाहन पार्किंग करने पर होगी चालानी कार्यवाही। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सागर शहर को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने और नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को सुबह-सुबह शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और नगर निगम व स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, निर्माण एजेंन्सीयों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कटरा क्षेत्र का निरीक्षण कर कहा की यह सागर के हृदय स्थल से कम नहीं है, यहां पुराना और मुख्य बाजार होने के कारण नागरिकों की आवाजाही भी बहुत है। कटरा में लगभग 30-40 मीटर रोड होने के बाबजूद अव्यवस्थित फुटपाथ दुकानदारी, रेहड़ी, ठेला और अनावश्यक वाहनों की पार्किंग के कारण ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है कटरा की इस समस्या को दूर करने के लिए यहां की फुटपाथ दुकानों और वाहन पार्किंग को व्यवस्थित करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा की फुटपाथ दुकानदार, रेहड़ी ठेला व्यापारी सहित सभी दुकानदारों हेतु अलग-अलग स्थल चिन्हित करें और मार्किंग करायें ताकि कोई भी छोटा या बड़ा व्यापारी मार्किंग के बाहर अव्यवस्थित दुकान लगाकर अव्यवस्था न फैलाये। कटरा का एक व्यवस्थित प्लान तैयार करें और दोपहिया चारपहिया पार्किंग, आटो रिक्शा पार्किंग आदि हेतु भी मार्किंग लाइनिंग कर व्यवस्थित बनायें। सड़क किनारे बिल्डिंग लाईन में दुकानों से बाहर दुकान की सामग्री फैलाकर रखने वालों पर, दुकानों के आसपास साफसफाई न रखने वालों पर और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फैलाने वालों पर सख्त चालानी कार्यवाही करें। कटरा को होकर्स जोन, पार्किंग स्थल आदि में विभक्त कर स्थलों का निर्धारण करें, इससे शहर का यह मुख्य बाजार व्यवस्थित दिखेगा और नागरिकों को भी आने-जाने हेतु सुविधा होगी। उन्होंने सिविल लाईन, पीली कोठी जंक्शन, गिरधारीपुरम रोड का निरीक्षण किया और शहर में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत प्रगतिरत प्लांटेशन, ग्रीन एरिया डेवलपमेंट और फाउंटेन निर्माण कार्यों आदि का भी जायजा लिया।
मल्टीलेबल पार्किंग व अन्य पार्किंग सुविधाओं के विकास से कटरा में अनावश्यक वाहन पार्किंग से छुटकारा मिलेगा
उल्लेखनीय है की कटरा में म्युनिसिपल स्कूल परिसर में विशाल मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माणकार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नवनिर्मित दीनदयाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी वाहन पार्किंग सुविधा विकसित की गई है। साबूलाल मार्केट में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी वाहन पार्किंग सुविधा का प्रावधान किया गया है। उक्त सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने पर सागर शहर के कटरा क्षेत्र में वाहन पार्किंग हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी और बेहतर वाहन पार्किंग सुविधाओं का नागरिकों को लाभ मिलेगा। इससे सड़कों पर अनावश्यक खड़े रहने वाले वाहनों की संख्या में कमी आयेगी और अनावश्यक वाहन पार्किंग समस्या से छुटकारा मिलेगा। कटरा में यातायात सुगम होगा।