थाना छानबीला पुलिस ने खेत से किया लगभग 100 किलो हरा गांजा जप्त आरोपी कर रहा था गांजा की खेती
सागर। जिले के छानबीला थाना क्षेत्र में खेत मे बड़ी मात्रा से अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय किया गया इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने खेत में गांजा की खेती कर रहा है जो थाना छानबीला पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दविश दी गई और आरोपी नारान लोधी निवासी ग्राम मौजा रुरावन के खेत में लगे गांजा के 92 पौधे किमती अनुमानित 337000 रुपये के जप्त कर थाना छानबीला में अपराध क्र.91/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर प्रभावी कार्यवाही की गई।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना छानबीला से थाना प्रभारी उनि सेल्वाराज पिल्लै ,कार्य सउनि रामलाल ,कार्य प्रआर.611 रामकृपाल,आर.1758 राजदीप,आर.1205 अविनाश ,आर.1579 ब्रजेश आर.924 विशाल,आर.1718 आनन्द का विशेष योगदान रहा है ।