शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय में हाई लेवल बैठक हुई
कटरा, तीन बत्ती पर लोगों को निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी: शैलेन्द्र कुमार जैन विधायक
सागर । शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र कटरा में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल एवं निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री, निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक ली। बैठक में एडिशनल एसपी श्री लोकेश सिन्हा, डीएसपी ट्रैफिक श्री मयंक चौहान, सागर आरटीओ संजय शुक्ला सहित विभिन्न थानो के टीआई उपस्थित रहे।
विधायक श्री जैन ने कहा की तीनबत्ती से, कीर्ति स्तंभ से और विजय टॉकीज से मस्जिद तक पर्याप्त चौड़ा रोड उपलब्ध है इन सड़क मार्गों पर स्थाई दुकानदार, अस्थाई दुकानदार, चार पहिया व दो पहिया पार्किंग के लिए स्थलों का निर्धारण कर रोड पर परमानेंट मार्किंग करायें और साइन बोर्ड सूचना के लिए लगाएं इससे नागरिक निर्धारित स्थल से परिचित होकर उचित उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा की बिल्डिंग लाईन के बाद सर्विस लेन पैदल मार्ग हो और बिल्डिंग लाईन की ओर ही अस्थाई रेहड़ी, ठेले आदि का फेस रहे ताकि इनके खरीददार नागरिक मुख्यसड़क की ओर न खड़े हों और जो स्थाई दुकानदार हैं उनके सामने इन दुकानों को न लगाया जाए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को कटरा में पार्किंग का टेंडर करने के निर्देश दिए जो कि लोगों के लिए निशुल्क रहेगी। मुख्य सड़क पर निर्धारित पार्किंग स्थल बनाकर मार्किंग करें। इससे वाहनों की आवाजाही के लिए पर्याप्त रोड मिलेगी और यातायात बाधित नहीं होगा।
सुगम यातायात का लाभ नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा की मस्जिद के पास निर्धारित ऑटो स्टेण्ड बनायें। ऑटो रिक्शा और ईरिक्शा की काउंटिंग करायें आवश्यकता से अधिक कटरा में न रहें। ठेला पर व्यपार करने वालों की भी नम्बरिंग करायें और निश्चित जगह करें। यहां वहाँ ठेला पाये जाने पर कार्यवाही करें। माल वाहक आदि कटरा में न खड़े हों इनकी लोडिंग अनलोडिंग रात के समय हो। उन्होंने कहा की विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड रोड से भी बिल्डिंग लाईन के को भी व्यवस्थित करें। उन्होंने कहा की सभी चौराहे सुंदर और व्यवस्थित दिखे ।संजय ड्राइव रोड को शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो व्हीकल जोन बनाकर राहगीरों हेतु एक चौपाटी के रूप में विकसित करने को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो। लाखा बंजारा झील के सुंदर कायाकल्प का आनंद लेने के लिए संजय ड्राइव मार्ग स्थानीय नागरिकों के लिए शाम के समय पैदल आने-जाने और घूमने के लिए महत्वपूर्ण होगा।