मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की सागर इकाई का चुनाव हुआ निर्विरोध संपन्न
सागर / मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की सागर इकाई के चुनाव को सोमवार दोपहर 1 बजे ऑपरेटिव बैंक परिसर में संपन्न हुआ। सभी पदों पर सर्वसहमति से निर्वाचन निर्विरोध हुआ। जिसमें प्रदेश सदस्य अरविंद तिवारी कर्रापुर , जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत जेरई , कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कौरजा,और विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष पीयूष मिश्रा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
सभी सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारी का फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। निर्वाचित पदाधिकारी ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत कर कर्मचारी हित में कार्य करने की बात कही।