कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से पूूछा आर्मी के जवान बनोगें कि कलेक्टर या डॉक्टर

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से पूूछा आर्मी के जवान बनोगें कि कलेक्टर या डॉक्टर
कलेक्टर ने किया उ.मा.वि. बाघराज तिली का निरीक्षण

सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ शा.उ.मा. विद्यालय बाघराज तिली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, प्राचार्य  संध्या गौतम सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल के साथ विद्यालय के कक्षा 10वीं में पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से शैक्षिणिक अध्ययन की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि आप में से किसकों आर्मी मेन बनना है और किसकों कलेक्टर या डाक्टर। तब कक्षा 10वी के छात्रों ने बताया कि मुझे आर्मी मेन और पुलिस में जाना है जबकि कुछ छात्राओं ने कलेक्टर एवं डाक्टर बनने की इच्छा बताई। जबकि कक्षा 10 वीं की टॉपर नेन्सी चौरसिया ने बताया कि मैं अपना लक्ष्य नहीं बताउगीं, लक्ष्य पूरा होने के बाद ही अपने आप सभी को पता चल जाएगा। जिसपर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत अच्छी बात है आप अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करोगी और हमेशा आगे बढ़ोगी।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने निर्देशित किया गया विद्यालय का समय चक्र स्पष्ट अक्षरों के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा किया जाए जो कि विद्यार्थियों की दृष्टि में रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शौचालय की प्रतिदिन सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए 20 मिनिट साफ-सफाई एवं उनके संपूर्ण विकास के संबंध में जानकारी प्रदान की जावे। उनहोंने विद्यालय परिसर में मौजूद बाउडी पर लोहे का जाल लगाने के निर्देश दिए।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top