होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

खाद वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध कराईं जाएं मूलभूत सुविधाएं – कलेक्टर  संदीप जी. आर.

खाद वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध कराईं जाएं मूलभूत सुविधाएं – कलेक्टर  संदीप जी. आर. सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देश दिए ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

खाद वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध कराईं जाएं मूलभूत सुविधाएं – कलेक्टर  संदीप जी. आर.

सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि खाद वितरण केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जिले में किसान भाई किसी भी प्रकार की चिंता न करें। उक्त अपील कलेक्टर  संदीप जी आर ने जिले के सभी किसान भाइयों से की है।
कलेक्टर  संदीप जी आर ने बताया कि सागर जिले में लगातार खाद, उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है। सभी खाद वितरण केन्द्रों पर एसडीएम, तहसीलदार की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि खाद वितरण केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिसमें मुख्य रूप से पेयजल एवं धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था की जावे। जरूरत के अनुसार खाद की लगातार आपूर्ति भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान भाई डीएपी के स्थान पर अन्य मौजूद उर्वरक खरीदें और उसका उपयोग करें अन्य उर्वरक भी उतने ही गुणकारी और लाभकारी है।

RNVLive

Total Visitors

6192023