मेडिकल स्टोर सहित खाद्य दुकानों पर की गई कार्रवाई
सागर । मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला सुरक्षा खाद्य अधिकारी श्रीमती प्रीति राय, जिला अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री प्रिया स्वरूप एवं औषधि निरीक्षक मनीष सुमन के द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों, रेस्टोरेंट एवं मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली संचालित उचित मूल्य की दुकानों से फोर्टीफाग चावल एवं नमक की गुणवत्ता की जांच न्यूट्रिशन इंटरनेशनल भोपाल के साथ, पगारा रोड स्थित वेयर हाऊस, तिली तिराहा कन्ट्रोल संचालक श्री अनिल पाराशर से फोर्टीफाग एवं नमक के नमूने जांच हेतु संग्रहित किये गए।
तिली रोड स्थित विद्यासागर शॉपिंग मॉल से लेबिल संबंधी अनियमित्तताओं की जांच हेतु बेसन, वेज सेवइयां, रोस्टेड चना के नमूने लिए गए। राधाकृष्ण रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया जहां से हेना पाकीजा, हेना पेड़ा, टोस्ट के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए।
इसी प्रकार मेडिकल स्टोर की जांचों में आजाद मेडिकल स्टोर , सचिन मेडिकल स्टोर, सुनील मेडिकल स्टोर, दीपकमल मेडिकल स्टोर, न्यू संदीप मेडिकल स्टोर, अनुभव मेडिकल स्टोर, श्री निदान मेडिकल स्टोर से सैंपल जांच की गई एवं नमूने लिए गए।