सड़क हादसे में एक व्यक्ति सहित एक महिला गम्भीर रूप से घायल।
परसोरिया। सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के बेवस नदी पुल पर मोटर साईकल सवार एक व्यक्ति सहित एक महिला को आर्टिका कार ने मारी जोरदार टक्कर जिससे एक व्यक्ति सहित महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई ।वही टक्कर मारने के बाद आर्टिका कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला।वही दुर्घटना में घायल महिला पुरुष बीच सड़क पर डले रहे जिससे सड़क के दोनो ओर जाम लग गया ।वही घटना की सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस मौके पर पहुँची और घायलो को डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा और दोनो तरफ का वाहनो का जाम खुलवा कर टक्कर मार कर भागने वाली आर्टिका कार की तलास शुरू कर दी है । वही घायल की पहचान मैहर निवासी मनोहर गौड़ के रूप में हुई है । वही अभी महिला की पहचान नही हो पाई है । वही पुलिस ने चनायोरिया टोल टेक्स के कैमरे से आर्टिका गाड़ी की फोटो निकाली है जिसमें गाड़ी नई होने से नं नही डला है। सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने गाड़ी की पहचान के लिए आसपास टोल सहित कट्रोल रूम को गाड़ी के फोटो भेजे है ।सड़क हादसे में एक व्यक्ति सहित एक महिला गम्भीर रूप से घायल।
परसोरिया- सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के बेवस नदी पुल पर मोटर साईकल सवार एक व्यक्ति सहित एक महिला को आर्टिका कार ने मारी जोरदार टक्कर जिससे एक व्यक्ति सहित महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई ।वही टक्कर मारने के बाद आर्टिका कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला।वही दुर्घटना में घायल महिला पुरुष बीच सड़क पर डले रहे जिससे सड़क के दोनो ओर जाम लग गया ।वही घटना की सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस मौके पर पहुँची और घायलो को डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा और दोनो तरफ का वाहनो का जाम खुलवा कर टक्कर मार कर भागने वाली आर्टिका कार की तलास शुरू कर दी है । वही घायल की पहचान मैहर निवासी मनोहर गौड़ के रूप में हुई है । वही अभी महिला की पहचान नही हो पाई है । वही पुलिस ने चनायोरिया टोल टेक्स के कैमरे से आर्टिका गाड़ी की फोटो निकाली है जिसमें गाड़ी नई होने से नं नही डला है। सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने गाड़ी की पहचान के लिए आसपास टोल सहित कट्रोल रूम को गाड़ी के फोटो भेजे है ।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
सड़क हादसे में एक व्यक्ति सहित एक महिला गम्भीर रूप से घायल।
KhabarKaAsar.com
Some Other News