अनियंत्रित होकर खाई ने गिरी यात्री बस बच्चे समेत 4 की मौत 21 यात्री घायल
खरगोन जिले में शनिवार को यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। 21 यात्री घायल हुए हैं। हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर बड़वानी जिले से लगे जिरातपुरा फाटे पर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक बस खरगोन से दोपहर 12.10 बजे आलीराजपुर के लिए निकली थी। इसमें 25 से 30 यात्री सवार थे। इस दौरान जिरातपुरा फाटे के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी गई। सूचना के बाद मौके पर सेगांव पुलिस पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर बाद तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
खाई में गिरी बस को 2 जेसीबी की मदद से सीधा कर नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल लाया गया। यहां से 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि बस सेगांव से करीब 500 मीटर आगे मोड़ पर पलटी। बस कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है।
ये यात्री घायल हुए-
1. भारती बाई पति मदन (60) निवासी दमोह
2. राजी बाई पति हरपाल (60) निवासी दमोह
3. जय बाई पति इमरान (60) निवासी दमोह
4. गुलाबरानी पति कर्मचंद (65) निवासी दमोह
5. भागचंद पिता दुलाराम (58) निवासी दमोह
6. कला बाई पति मानक (60) निवासी दमोह
7. छोटी बाई पति पति चीतू 38 निवासी दमोह
8. मानकलाल पिता तुलाराम (61) निवासी दमोह
9. शील सिंह पिता कल्लू (60) निवासी दमोह
10. गायत्री पति दूलीचंद (60) निवासी खरगोन किला
11. पूजा पति नवनीत (30) निवासी खरगोन किला
दमोह से नर्मदा परिक्रमा पर बस से निकले थे यात्री दमोह के सलगजा के रहने वाले मानकलाल ने बताया कि हम बस में सवार होकर नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे। बस पूरी तरह से भरी हुई थी। हम 15 लोग खंडवा से सवार हुए थे। बस गुजरात की तरफ जा रही थी। नर्मदापुरम, सिवनी से होते हुए बस खरगोन होते हुए
आगे निकली थी, इसी दौरान हादसा हो गया।
यात्री बोले- समझ नहीं आया बस कैसे पलट गई बस सवार वंदना सदावरते ने कहा- मैं अपनी जेठानी के साथ बुरहानपुर से सिलावद जाने के लिए निकली थी। बस काफी स्पीड में थी। बस पलटने से मेरे सिर और हाथ में चोट आई है। कंडक्टर ने बस धीरे चलाने का कहा था। हमें तो समझ ही नहीं आया कि बस क्यों पलटी।
बस यात्री शालिनी भावसार ने बताया कि हम खरगोन से कुक्षी के लिए चार लोग बस में सवार थे। हादसे में मोबाइल गुम हो गया है। मां को चोट आई है। सुनीता भावसार ने बताया कि मैं कंडक्टर के पास वाली सीट पर बैठी थी। बस बहुत ज्यादा तेज भी नहीं थी। आगे से कोई गाड़ी भी नहीं आई। बस पलटी क्यों यह अब तक समझ नहीं आया है।