चलती मिनी बस में लगी भीषण आग, दीवार से टकराने के बाद हुआ हादसा
खुरई। पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड स्थित मस्जिद के पास अब्दुल हमीद वार्ड में रविवार देर रात एक चलती मिनी बस में अचानक आग लग गई। बस के ड्राइवर ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, जिससे एक बड़ा संकट टल गया।
चलती बस से कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, बस का ड्राइवर शादी समारोह में शामिल बारातियों को उनके घर छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मस्जिद के पास पहुंचा, बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद बस अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी रवि, निशांत, और फारुक ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बस के मालिक विजय अहिरवार पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहते हैं।
हो सकता था बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शी कौशर अली, अंसार अली और देवेंद्र रजक ने बताया कि आग लगने के बाद बस करीब 100 मीटर तक आगे खिसकती रही। आग इतनी भीषण थी कि आसपास खड़े अन्य वाहनों और बिजली के तारों को भी नुकसान पहुंचा। घटना रात के समय हुई, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। यदि यह हादसा दिन में होता, तो स्थिति और खतरनाक हो सकती थी।