सागर। रोटरी क्लब ऑफ सागर आरसीसी द्वारा 55वां साप्ताहिक निःशुल्क शतरंज कार्यक्रम
रो. वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा एड. ने कहा कि यदि इन नन्हे मुन्ने बच्चों में से एक बच्चा भी प्रशिक्षण में आता है तब भी ये प्रशिक्षण चलता रहेगा।
रोटरी क्लब सागर के आरसीसी के द्वारा आयोजित निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर में अतिथि एम.पी.ई.बी. रूपेश ने कहा कि शतरंज दिमाग की कसरत के लिए अच्छा खेल है।
आज दिनांक 24/11/24 दिन रविवार को शतरंज का 55वां प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में आरसीसी चैयरमैन रोटेरियन वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा एड., आरसीसी मधुकर शाह सदस्य अजय उपाध्याय, कमलेश सेन की उपस्थिति में किया गया। इस प्रशिक्षण में 6 बच्चों ने सहभागिता की।
यह प्रशिक्षण हर रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक निःशुल्क कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में दिया जाएगा।