पामाखेड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हादसा या आत्महत्या ?
सागर। सागर जिले के ग्राम पामाखेड़ी के पास रविवार रात एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उसे अस्पताल भेजा। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया, और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस को दी गई सूचना
मोतीनगर पुलिस के अनुसार, पामाखेड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की सूचना रेलवे कर्मियों द्वारा दी गई। रेलवे कर्मियों ने स्टेशन पर जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार किया।
मृतक की पहचान और जांच
जांच के दौरान मृतक की पहचान 22 वर्षीय गुड्डू पिता केशव अहिरवार, निवासी पामाखेड़ी के रूप में हुई। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत रेलवे ट्रैक पर हादसे से हुई है या यह आत्महत्या का मामला है। मृतक के परिजनों के अनुसार, गुड्डू रविवार शाम को घर से निकला था, लेकिन वह रेलवे ट्रैक पर कब और क्यों गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
पुलिस इस मामले में मृतक के परिवार वालों के बयान ले रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि युवक की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।