होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

डेंगू एवं चिकुनगुनिया रोग नियंत्रण हेतु सक्रिय रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें- कलेक्टर संदीप जी. आर.

डेंगू एवं चिकुनगुनिया रोग नियंत्रण हेतु सक्रिय रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें- कलेक्टर संदीप जी. आर. सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

डेंगू एवं चिकुनगुनिया रोग नियंत्रण हेतु सक्रिय रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें- कलेक्टर संदीप जी. आर.

सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप जी. आर. ने कहा की वर्षा ऋतु के बाद, गर्मी और बदलते मौसम के चलते जिले में विभिन्न स्थानों में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि मौसमी बीमारी फैलने की संभावनाएं रहतीं हैं। इन मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिले के प्रमुख पदाधिकारी जिनमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिक निगम आयुक्त, छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त नगर पालिका/नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल हैं, को पत्र के माध्यम से बीमारियों के फैलने की संभवना को दृष्टिगत रखते हुए उनके रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
घरों एवं कार्यालयों में लगी पानी की टंकियाँ, कूलर आदि में लार्वा, मच्छर, पैदा होने की अधिक संभावना रहती है। अतः इनकी साफ-सफाई सुनिश्चित की जावे, कॉलोनियों एवं अन्य रहवासी क्षेत्रों में खाली प्लाटों में पानी एकत्र रहने से लार्वा, मच्छर आदि पैदा होते है। ऐसे प्लाटों की सफाई कराई जावे तथा उन प्लाटों के स्वामियों पर अर्थदण्ड आयोजित करने की कार्यवाही की जावे,  घरों/कार्यालयों में लगे कूलर एवं पानी के गढ्ढों में सफाई सुनिश्चित की जावें, फैक्ट्री एवं कारखानों के आस-पास पानी एकत्रित होने के कारण गंदगी रहती है वहाँ पर भी सफाई की जावें, डेंगू एवं चिकुनगुनिया नियंत्रण संबंधी प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण, स्थानीय संस्थाएं प्रचार-प्रसार गतिविधि संचालित करें, डेंगू, चिकुनगुनिया प्रभावित क्षेत्रों में व्यस्क वाहक मच्छर नियंत्रण हेतु इंडोर, आउटडोर क्षेत्र में स्प्रे/फॉगिंग कराई जावे, आवश्यकतानुसार स्थानीय स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित कर डेंगू, चिकुनगुनिया नियंत्रण संबंधी गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जावे, सभी अस्पताल/ऑफिस/मार्केट, स्कूल, रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं अन्य रहवासी क्षेत्रों को एडीज मुक्त वातावरण बनायें रखने के संबंध में डेंगू अलर्ट जारी किया जावे। डेंगू, चिकुनगुनिया की रोकथाम हेतु पूर्ण सतर्कता वर्ती जावे एवं उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जावे।

RNVLive

Total Visitors

6188934