सागर में सांची पार्लर का चालान कटा, निगमायुक्त बोले आखिरी मौका हैं सुधर जाओ

नगर नागरिक स्वच्छता हेतु समर्पित और संकल्पित होकर अपने आसपास कचरा एकत्र न होने दे तो शहर अपनेआप साफ स्वच्छ रहेगा : निगमायुक्त राजकुमार खत्री

खेल परिसर के सामने साँची पार्लर संचालक द्वारा पानी पाउच और डिस्पोजल बेचने से फैल रही गंदगी को देख निगमायुक्त ने कराई चालानी कार्यवाही

सागर। स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के लिए समर्पित और संकल्पित होकर अपने आस-पास कचरा एकत्र न होने दें तो शहर अपने आप ही साफ-स्वच्छ रहेगा। उक्त बात
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड राजकुमार खत्री ने बुधवार को खेल परिसर के सामने साँची पार्लर के आस-पास गंदगी पाये जाने पर संचालक का चालान कराते हुये कही। निगमायुक्त सुबह-सुबह निर्माणकार्यों एवं स्वच्छता कार्यों का जायजा लेने नगर भ्रमण के दौरान खेल परिसर के सामने पहुँचे थे। निरीक्षण के दौरान साँची पार्लर के आस पास और बाजु वाले रास्ते किनारे खाली पानी पाउच डिस्पोजल आदि बिखरे मिले। निगमायुक्त ने साँची पार्लर संचालक से पानी पाउच और डिपोजाल बेचने की जानकारी ली इसके बाद उक्त सामग्री आगे से न बेचने की सख्त हिदायत देते हुये 2000 रूपये का चालान भी कटवाया। उन्होंने कहा की आगे से यदि आपके या आपके प्रतिष्ठान के कारण शहर की स्वच्छता में बाधा उत्पन्न हुई या कचरा फैला तो इस पार्लर को हटा दिया जायेगा। पार्लर के पास डस्टबिन रखें और पेकिंग रेपर आदि डस्टबिन में ही डलवाएँ। यह सागर शहर आप और हम सब का है इसको साफ-स्वच्छ बनाने में सहयोगी बने।

चैनल हेड गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top