लुटेरी दुल्हन ने नशीली दवा पिलाकर जेबरात नकदी पर हाथ साफ किया था, ग्राहक बनाकर पकड़ लाई पुलिस
सागर। सुरखी थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ा है, ओडिशा की शातिर युवती पहले भी जिले में कुछ युवाओं को शादी के नाम पर ठग चुकी है।
बता दें सागर में लंबे समय से ऐसे अनेक मामलें सामने आ चुके हैं जिसमें ग्राहक (वर पक्ष) को लूट लिया जाता है इसमें स्थानीय दलाल भी सक्रिय होते हैं जो एक गिरोह की तरह काम करते हैं।
इस बार लुटेरी दुल्हन सागर में एक और युवक को फांसने आई थी। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली तो उसे गिरफ्तार करने के लिए प्लानिंग की गई।
सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि ओडिशा के सदर संबलपुर निवासी 45 वर्षीय मंजू के खिलाफ पहले से धारा 420, 406, 328 के तहत केस दर्ज है। वह एक तिवारी परिवार के युवक से शादी के बाद नकदी व गहने लेकर रफूचक्कर हो गई थी। उसकी शादी कराने वाले एजेंट कृष्णकुमार को पहले गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मंजू सागर के एक और युवक से शादी करने के लिए आई है। थाना प्रभारी गुर्जर के अनुसार उसकी एक परिचित महिला को भरोसे में लेकर हम लोगों ने ग्राहक बनकर मंजू से शादी की बात की। वह 25 हजार रुपए में शादी के लिए तैयार हो गई। इसके बाद धनतेरस पर पंचवटी लॉज के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एफआईआर के मुताबिक- ग्राम समनापुर में रहने वाला किसान युवक 29-12-2023 को चाचा रामक्रेश तिवारी भाई कमलेश किसी काम से नोटरी कराने सागर आये थे जहाँ उनकी कृष्णकांत तिवारी से मुलाकात हुई। कृष्णकांत ने बताया कि मेरी नजर मे एक लड़की है यदि किसी को शादी करनी हो तो बताना तो चाचा ने बोला था कि हमारा भतीजा है उसकी शादी कराना है तो दिनांक 1-4-2024 को कृष्णकांत तिवारी ने मंजू पिता नरेश साहनी उम्र 28 साल नि. हल्दीमाल बड़ा बाजार सदर संबलपुर उड़ीसा को मिलवाया जिससे बातचीत करने के बाद सागर मे नोटरी के माध्यम से शादी होने के बाद दिनांक 2-1-2024 को रानगिर सभी रिश्तेदारों के साथ में जाकर माता मंदिर के यहां एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी रचा ली फिर 2-1-2024 की रात 12 बजे दूल्हे को कोई नशीली पदार्थ खिला दिया जब दूल्हे की मां ने करीब 1 बजे जगाया और बहू को देखी तो कमरे में नहीं थी जिसकी तलाश आसपास घर में पड़ोस में की कोई पता नहीं चला जो अपने साथ पूरे जेवर मंगलसूत्र 2 सेट पायल बिछिया कीमती 30,000/- रुपये की एवं 1,15,000/- रुपये नगद अपने साथ लेकर चंपत हो गई।
बहरहाल लुटेरी दुल्हन को न्यायालय ने जेल भेजा है।लुटेरी दुल्हन को पकड़ने वाली टीम में सुरखी थाना प्रभारी गुर्जर,एएसआई विमल परस्ते, प्रधान आरक्षक नीलम व मीना शर्मा का योगदान रहा।
खबर गजेंद्र ठाकुर✍️