महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त ने पकड़ा

महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त ने पकड़ा

सागर। साग़र लोकायुक्त में शिकायत आवेदक महेन्द्र प्रताप लोधी ग्राम रामटोरिया तहसील घुवारा जिला छतरपुर ने बताया कि दादा के नाम से स्वीकृत कपिल धारा योजना अंतर्गत कुँए के बिल भुकतान के एवज़ में सरपंच और उसके पति द्वारा रिश्वत की माग की जा रही है, जिसकी शिकायत उसने साग़र लोकायुक्त दफ्तर में की, लोकायुक्त ने छानबीन में शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी 1 श्रीमति बबली आदिवासी सरंपच ग्राम रामटोरिया तहसील घुवारा जिला छतरपुर
2- सहआरोपी सुनील आदिवासी सरंपच पति ग्राम रामटोरिया तहसील घुवारा जिला छतरपुर को उनके निवास स्थान ग्राम गुन्जौरा से रिश्वत राशि 15,000/- रुपये के साथ लोकायुक्त टीम ने रंगे हाँथो पकड़ा

आवेदक के दादा के नाम स्विकृत कपिलधारा कुआं के 287000 रु के बिलो के भुगतान पत्रक में हस्ताक्षर करने के एवज मे 10 परशेन्ट रिश्वत की मांग की थी जो आज 15,000/- रूपये लेते हुए दिनांक 25/10/24 को पकडे गये

ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन, ट्रेप दल सदस्य- निरीक्षक के पी एस बेन, तथा लोकायुक्त स्टाफ

चैनल हेड- गजेंन्द्र ठाकुर – 9302303212

खबरो के लिए इस नंबर पर वाट्सएप करें

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top