नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 3000 रूपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
सागर। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24/04/2021 को थाना सानौधा क्षेत्रांर्गत रहने वाले फरियादी ने थाना उपस्थित आकर इसकी नाबालिग बहिन को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट किया था। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 112/21 धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश पतारसी की गई। दिनांक 21/08/2022 को अपहर्ता को ग्राम सौरई थाना मडावरा जिला ललितपुर उ प्र से दस्तयाब किया गया था। अपहर्ता द्वारा आरोपी अजय सहरिया द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाना एवं गलत काम करना बताया। प्रकरण में धारा 366ए 376(2)(N) ता.हि. 5/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया था। तभी से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे आरोपी इतना शातिर बदमाश और चालक है गिरफ्तारी से बचने हेतु कोई भी मोबाइल का उपयोग नही करता था न ही अपने घर या कोई रिश्तेदारी में आना जाना करता था । उक्त दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी की लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश शाहवाल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा तथा एसडीओपी रहली श्री प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में आरोपी अजय सहरिया की तलाश कर गिरफ्तारी हेतु प्लान बनाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया सानोधा थाना पुलिस की अथक मेहनत के फलस्वरूप मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 07/10/2024 को आरोपी अपने गांव सोरई आने वाला है आरोपी को पकडने हेतु पुलिस टीम ग्राम सौरई रवाना की गई। उक्त टीम द्वारा दिनांक 08/10/2024 को आरोपी अजय सहरिया पिता पप्पू उर्फ जुगल किशोर सहरिया उम्र 23 वर्ष निवासी सोरई थाना मडावरा जिला ललितपुर उप्र को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है
*उक्त कार्यबाही में उनि गौरव गुप्ता थाना प्रभारी सानौधा, सउनि प्रीति थापा, सउनि शेष नारायण दुबे, सउनि जय सिंह, आर शाहिद खान, आर अंशुल मिश्रा थाना सानौधा की भूमिका सराहनीय रही।*