पुरव्याऊ टौरी काली कमेटी के पदाधिकारियों ने महापौर से भेंट की
सागर। सार्वजनिक श्री दुर्गा महोत्सव पुरव्याऊ टौरी, कांधे वाली माई की स्थापना का 120वां वर्ष है। महोत्सव को लेकर काली कमेटी के पदाधिकारियों ने महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी से भेंट की।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्री कुंवर राजेन्द्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री चूरामन रैकवार, श्री रावेन्द्र रैकवार, श्री तिलक नारायण नामदेव, श्री तरूण सोनी एवं सचिव श्री पंकज सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।


