सागर में नव विवाहिता झूली फांसी के फंदे पर, परिजनों ने लगाए आरोप

विवाह के 4 माह भी पूरे नहीं हुए नव विवाहित झूली फांसी के फंदे पर कर ली आत्मा हत्या

लड़की के मामा कमलेश बोले आज सुबह 9 :03 मिनट पर फोन से आखिरी बार बात हुई फिर 15 मिनट बाद फोन आया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली
पुलिस के द्वारा घटनास्थल कमरे को लॉक कर दिया क्या फॉरेंसिक के द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी
नव विवाहिता के अंतिम संस्कार में लड़की पक्ष के लोगों ने किया हंगामा पुलिस की मौजूदगी में हुआ दाह संस्कार
सागर के जरूआखेडा में बुधवार के सुबह हर्षा फर्नीचर संचालक सीताराम विश्वकर्मा छोटी पुत्रवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि 03 जुलाई 2024 को सीताराम विश्वकर्मा के छोटे बेटे अखिलेश विश्वकर्मा की शादी अनीता विश्वकर्मा उम्र 20 निवासी दमोह से हुई थील।

शादी के 4 में पूरे भी नहीं हुए थे कि अनीता ने अज्ञात कारण के बुधवार की सुबह करीब 9:15 पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अनीता के पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना पुलिस को सूचना किया अनीता के शव सागर ले जाया गया जहां पहले उसे प्राइवेट हॉस्पिटल भाग्योदय ले जाया गया उसके बाद जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा अनीता विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया गया तभी अस्पताल में नायब तहसीलदार के सामने नव विवाहित की मृत्यु होने का पंचनामा कार्रवाई की गई उसके बाद पीएम कराया और मर्ग कायम जांच में लिया गया दोपहर 3 बजे पंचनामा के बाद जब लड़की का दाह संस्कार करने की तैयारी चल रही थी तभी लड़की के परिजनों ने उत्पाद मचाते हुए कहा कि मेरी लड़की को मार कर फंदे पर लटका कर हत्या कर दी गई लगभग 2 घंटे तक लड़की का अतिमं संस्कार नहीं हो सका मौके पर जरुआखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव की समझाएं उसके बाद लड़की के परिजन को मनाकर 4 बजे दाहसंस्कार किया गया लड़की के मामा कमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि आज सुबह 9 मेरी आखिरी बार फोन पर बात हुई इसकी बात फोन बंद हो गया फिर 15 मिनट बाद ससुराल जरुआखेड़ा से फोन आया कि आपकी लड़की ने फांसी लगा ली है लड़की के भाई अमित विश्वकर्मा का कहना है कि मेरी बहन अनीता को जीजा अखिलेश मारपीट करता था अखिलेश का चक्कर किसी दूसरी लड़की से चला था दो दिन पहले रात में 2 बजे उसे लड़की का फोन आया तो उसे बात को लेकर दीदी और जीजा जी में लड़ाई हो गई जीजा जी ने दीदी को बहुत मारा और वह पहले भी कई बार दीदी को मार चुके थे उनके द्वारा पैसे की मांग की जाती थी सोने की चेन अंगूठी की मांग भी की जाती थी ऐसा लड़की के परिजनों ने बतलाया गया है इस रहस्यमय तरीके से मेरी दीदी की मौत हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top