सागर में बिजली चोरी के नए-नए तरीक़े सामने आए, 27 मामलें दर्ज

चेकिंग अभियान के दौरान 27 परिसरो पर बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज

सागर। अधीक्षण अभियंता डी.एन. चौकीकर के निर्देशन में नगर संभाग सागर के कार्यपालन अभियंता अजित चौहान द्वारा बनाए गए चेकिंग दलो द्वारा 19 अक्टूबर को 27 परिसरो से बिजली चोरी पकड़े जाने पर धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।
कार्यपालन अभियंता अजीत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि परिसरों की जांच लगातार की जा रही है, मीटरो से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओ के परिसर में स्मार्ट मीटर की टेक्नोलॉजी से बिजली चोरी पकड़ने से मदद प्राप्त हो रही है।


श्री चौहान ने बताया विरोध चेकिंग अभियान के तहत अभी तक 113 बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किये जा चुके है विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वाले परिसरों की जांच लगातार जारी रखी जाएगी इस अभियान में शहर के शत-प्रतिशत परिसर चेक किये जाएगे।

अन्तक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 23 से 25 अक्टूबर तक इन्दौर मे आयोजित बिजली विभाग की

सागर। विद्युत मंड की अन्तक्षेत्रीय कैराम प्रतियोगिता का 23 से 25 अक्टूबर तक न्यू सभागृह जीपीएच केम्पस, पोलो ग्राउड इन्दौर में आयोजन किया जा रहा है।
सागर से चयनित खिलाड़ी डी.एन. चौकीकर अधीक्षण अभियंता सागर वृत्त, निखिल गुप्ता सहायक अभियंता बीना, संजय पाराशर कार्यालय सहायक श्रेणी-2 (कप्तान) मुख्य अभियंता कार्यालय सागर, सुदामा प्रसाद केशरवानी नगर संभाग, महेन्द्र कुमार जैन क्षेत्रीय भण्डार एवं रामविवेक गौतम मेनेजर सागर वृत्त कार्यालय इस प्रतियोगिता में शामिल होगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top