सागर में अपहरण के बाद हत्या, शव जंगल में मिला

0
1

ब्रेकिंग न्यूज

सागर। गौरझामर थाना क्षेत्र के नया नगर सेवा सहकारी समिति के सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी के अपहरण के बाद पत्थर से कुचल कर दी गयी हत्या, ग्राम पंचायत चोरा डोंगरी थाना महाराजपुर के नेगुवा गांव के घुघरी मोजा के जंगल में मिला लाश, मौके पर पुलिस।

 

परिजनों का आरोप, पुलिस ने अपहरण के मामलें में गुमइंसान की रिपोर्ट की जबकि हम लोग शंका के आधार पर नाम बता रहे थे।