सागर में 7 करोड़ की लागत से 61 विकास कार्यों का सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन

नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत 7 करोड़ की लागत से 61 विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

सागर । लोकसभा सांसद श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े जी नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

मकरोनिया के विकास कार्य में लिखा गया इतिहास – विधायक

विकास के मामले में मकरोनिया कभी भी पीछे नहीं रहेगा – सांसद

विकास कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता में भी मकरोनिया बनेगा नंबर वन- नगर पालिका अध्यक्ष

नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत 7 करोड़ की लागत 61 विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन। सागर सांसद श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े जी नरयावली विधायक इंजीनियर श्री प्रदीप लारिया जी नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार जी के करकमलों द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया । भूमि पूजन के अंतर्गत 61 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। विकास कार्य के भूमि पूजन के साथ-साथ दुर्गा समिति एवं अखाड़ा समिति के सदस्यों का शील्ड एवं साल श्रीफल देकर माननीय सांसद जी विधायक जी एवं अध्यक्ष जी के द्वारा सम्मान किया गया। एवं सफाई मित्रों को ट्रैकसूट का वितरण किया गया।

निम्न विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

1,वार्ड क्रमांक 1 में तुलसीराम के मकान से प्रेम रानी के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य
2, वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 10 तक में विभिन्न स्थानों पर थाइच रोड निर्माण
3, वार्ड क्रमांक 1 में डॉ सुनील जैन के मकान से धनदेश के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य
4, वार्ड क्रमांक 1 में सरकारी खाद दुकान के पास रिक्त पड़ी भूमि की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य
5, वार्ड क्रमांक 2 ज्योति नगर में में रोड से के के कपूर एवं रामलाल प्रजापति के घर तक बीटी रोड निर्माण कार्य
6, वार्ड क्रमांक 2 कृष्णा नगर में में रोड से इलाहाबादी टेलर की दुकान तक बीटी रोड निर्माण कार्य
7, वार्ड क्रमांक 2 प्रभाकर नगर में रोड से संस्कार स्कूल के आगे तुलसी दुबे के घर तक बीटी रोड निर्माण कार्य
8, वार्ड क्रमांक 2 कृष्णा नगर में मीरा नीरज आठिया/नंदू भैया से तिवारी जी/ मंदिर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य।
9, वार्ड क्रमांक 2 अवतार नगर कॉलोनी में रोड से आसाराम बापू आश्रम तक दोनों साइड आरसीसी नाली निर्माण कार्य
10, निकाय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में तिवारी जी के मकान से साहू जी के मकान तक डामलीकरण कार्य
11, वार्ड क्रमांक 3 में आरडी शर्मा के मकान से विनोद सेन के मकान तक एवं गोस्वामी जी के मकान तक डामलीकरण निर्माण कार्य
12, वार्ड क्रमांक 3 में कोरोना योद्धा पार्क में पेवर ब्लॉक एवं क्यारी निर्माण कार्य
13, वार्ड क्रमांक 3 में यादव जी के मकान से शर्मा जी के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य
14, वार्ड क्रमांक 3 में पार्क में पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य
15, वार्ड क्रमांक 4 लक्ष्मी नगर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य
16, वार्ड क्रमांक 4 में जितेंद्र ठाकुर से रामचरण पटेल के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कर
17, वार्ड क्रमांक 5 इंजीनियर आरएस मिश्रा के चकथा 56 से डामर रोड तक बीटी रोड निर्माण कार्य
18, निकाय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में श्मशान घाट में टीन शेड निर्माण एवं अन्य सौंदर्य करण कार्य
19, वार्ड क्रमांक 5 सरकारी दुकानों से सेंट मैरी स्कूल से वकील साहब के सामने तक डामल रोड निर्माण कार्य
20, वार्ड क्रमांक 5 में राजेश ठेकेदार से सुनील अहिरवार के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य
21, बात क्रमांक 5 में राजेश ठेकेदार से सुनील अहिरवार के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
22, वार्ड क्रमांक 5 में बब्बू यादव के घर के पीछे से सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य
23, वार्ड क्रमांक 5 में लाल बहादुर के घर से ठाकुर किराना तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य
24, वार्ड क्रमांक 5 में आसाराम अहिरवार से राकेश जैन तक दोनों तरफ आरसीसी नाली निर्माण कार्य
25, वार्ड क्रमांक 6 में सहकारी दुकान के पास रेलिंग एवं पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य
26, वार्ड क्रमांक 6 में बहादुर अहिरवार के घर से लक्ष्मीकांत शर्मा तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य
27, वार्ड क्रमांक 6 में छोटी बाई यादव से ध्रुव उपाध्याय के घर तक सीसी रोड एवं दोनों और आरसीसी नाली निर्माण कार्य
28, वार्ड क्रमांक 6 में डॉक्टर जितेश तिवारी से पांडे जी तक एवं पी एन तंतवाय के बाजू से सीसी रोड निर्माण कार्य
29, वार्ड क्रमांक 6 में पटेल चक्की से आठिया जी एवं शुक्ला जी से साहू चक्की तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य
30, वार्ड क्रमांक 7 रामलालाबाद में विभिन्न स्थानों पर नाली मरम्मत एवं निर्माण कर
31, वार्ड क्रमांक 7 रामलला वार्ड में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड निर्माण एवं मरम्मत कार्य
32, वार्ड क्रमांक 8 में शिवनगर में पुरुषोत्तम कुर्मी वाली गली एवं दुर्गा नगर में गुड्डू गुप्ता वाली गली तथा रामगोपाल साहू वाली गली एवं वार्ड में अन्य स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य
33, वार्ड क्रमांक 8 में आंगनबाड़ी के पास सामुदायिक भवन में बाउंड्री बाल एवं पेवर ब्लॉक कार्य
34, वार्ड क्रमांक 8 में जुगल टेंट वालों से नरेंद्र के घर तक नरेंद्र के घर से ममता की दुकान तक सीसी रोड एवं दोनों तरफ आरसीसी नाली निर्माण कार्य
35, वार्ड क्रमांक 8 नोवल कॉलेज से दूल्हा देव मंदिर होते हुए रामगोपाल यादव के मकान तक रोड के किनारे पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य
36, वार्ड क्रमांक 8 में श्मशान घाट में टीन सेट निर्माण एवं अन्य सौंदर्य करण कार्य
37, वार्ड क्रमांक 8 में राकेश यादव से रामस्वरूप तक रामस्वरूप के घर से शिखर जैन के घर तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण
38, वार्ड क्रमांक 9 में विजय पटेल के मकान से दिनेश पटेल के मकान तक डामलीकरण कार्य
39, वार्ड क्रमांक 10 में नाले से राजकुमार ठाकुर तक सीसी रोड निर्माण कार्य
40, वार्ड क्रमांक 10 में विभिन्न स्थानों पर डामलीकरण कार्य
41, वार्ड क्रमांक 11 में मंगलम विहार कॉलोनी में पार्क निर्माण हेतु रेलिंग एवं पूरे ब्लॉक एवं वृंदावन गार्डन के पास एवं अन्य स्थानों पर पेपर ब्लॉक लगाने का कार्य
42, वार्ड क्रमांक 11 में टी आई नवल आर्य से दीपक मेमोरियल स्कूल तक डामर रोड निर्माण कार्य
43, वार्ड क्रमांक 11 में मंगल विहार कॉलोनी में पार्क निर्माण कार्य
44, वार्ड क्रमांक 12 में पार्षद कार्यालय से झांसी रोड तक डामर रोड निर्माण कार्ड
45, वार्ड क्रमांक 15 में बटालियन रोड पर वन फर्नीचर के सामने सेल्फी प्वाइंट निर्माण कार्य
46, वार्ड क्रमांक 15 में परशुराम मंदिर के पास पार्क निर्माण कार्य
47, बात क्रमांक 15 में राजकुमार के घर से अहिरवार जी के घर तक सीसी रोड एवं दोनों तरफ आरसीसी नाली निर्माण कार्य
48, वार्ड क्रमांक 15 में नरसिंहपुर रोड पर जुडियो मॉल के बाजू से पेवर ब्लॉक कार्य
49, वार्ड क्रमांक 16 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य
50, वार्ड क्रमांक 16 में नगर पालिका कार्यालय के सामने शिव मंदिर के चारों ओर बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य
51, वार्ड क्रमांक 16 में मदन अहिरवार के मकान से मंगल भवन के नाला तक नाला निर्माण कर
52, वार्ड क्रमांक 16 में महिला बाल विकास कार्यालय के सामने से ठाकुर बाबा चबूतरा तक आरसीसी नाली निर्माण कर
53, वार्ड क्रमांक 16 में संत रविदास मंगल भवन के बाजू में रिटेनिंग बाल निर्माण कार्य
54, वार्ड क्रमांक 17 मे मोहर बाई से मुकेश पुलिस वालों के घर तक दौलत अहिरवार से देवेंद्र कुर्मी मानसिंह कर्मी से प्रदीप रैकवार तक एवं बब्बू रजक से भैरव प्रसाद तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य।
55 वार्ड क्रमांक 17 महात्मा गांधी वार्ड में विभिन्न स्थानों पर नाली मरम्मत नाली कवर एवं नाली निर्माण कार्य
56, वार्ड क्रमांक 17 में सुलभ कांप्लेक्स से गोरेलाल कर्मी के मकान तक नाली कवर निर्माण कार्य
57, वार्ड क्रमांक 17 में रवि किराना से पूर्व जनपद सदस्य भगवानदास के मकान तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य
58, वार्ड क्रमांक 18 में विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य
59, वार्ड क्रमांक 18 में श्मशान घाट में सौंदर्य करण टीन सेट एवं आदिवासी समाज देवी जी का चबूतरा निर्माण कार्य
60, कायाकल्प 2.0 के अंतर्गत समस्त वार्डों में बीटी रोड एवं सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य
61, नगर पालिका परिषद कार्यालय में केविन निर्माण कार्य। सभी 61 विकास कार्यों का भूमि कुल लागत 7 करोड़ से किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह जी मंडल अध्यक्ष  कपिल कुशवाह जी श्री सौरभ केसरवानी ऑफिसर यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीट विधायक प्रतिनिधि राजेश्वर सेन केदार शर्मा नगर पालिका सभापति गण बलवंत सिंह ठाकुर विवेक सक्सेना जी श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर सभापति प्रतिनिधि श्री राजा रिछारिया कमलेश कुशवाहा सोनू यादव भागीरथ नगर पालिका पाषर्दगढ़ महेंद्र सिंह ठाकुर जितेंद्र खटीक जी श्री निशांत आठिया मुकेश पटेल श्रीमती संगीता अहिरवार श्रीमती सीमा चौधरी पार्षद प्रतिनिधि दिनेश दक्ष  नरेंद्र तिवारी मधुकर जाटव गोकुल ठाकुर  नरेंद्र रोहित जी जिला महामंत्री श्रीमती जयंती मौर्य जी मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका प्रजापति जी समस्त महिला मोर्चा पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण दुर्गा समिति के सदस्य गण अखाड़ा समिति के सदस्य गण मकरोनिया क्षेत्र के सदस्य गण उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top