सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने संवाद केंद्र में सुनीं आम नागरिकों की समस्याएं
सागर। सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने बुधवार को सांसद संवाद केंद्र में बैठकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं से वंचित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सांसद ने व्यक्तिगत तौर पर लोगों की शिकायतें सुनीं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित के मुद्दों पर सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है और उनका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
इस दौरान बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से नागरिकों ने बताएं। कई ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर सांसद के पास पहुंचे । इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पार्टी की सदस्यता अभियान के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में जो कार्यकर्ता अभी तक पार्टी से नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें शीघ्रता से निर्धारित समय सीमा के भीतर सदस्य बनाएं। उन्होंने इस अभियान को भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जितने ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ेंगे, उतना ही संगठन को मजबूती मिलेगी। वानखेड़े ने इस बात पर भी जोर दिया कि संगठन की मजबूती ही किसी भी पार्टी की सफलता की कुंजी होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यशैली और उसकी नीति देशभर में लोगों को आकर्षित कर रही है, और यही कारण है कि पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से बढ़ रहा है।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम ठाकुर भी उपस्थित थे। ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार पर बल देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी के पास संगठन को और भी सशक्त करने का अवसर है, जिसे किसी भी हालत में हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने सांसद के साथ मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर चर्चा की ।