MP: लाडली बहना योजना पर राउत के बयान पर भोपाल में मामला दर्ज
मध्यप्रदेश की लाडली बहन योजना पर यूबीटी के नेता संजय राउत ने निशाना साधा था, अब इसको लेकर मध्यप्रदेश की सरकार ने राउत पर निशाना साधा है और बीजेपी की महिला मोर्चा की ओर से उनके खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज करवाया गया है।
राउत ने अपने बयान में कहा था की ,’ ये योजना पुरे देश में कही भी सफल नहीं हुई है।
https://x.com/Ashish_HG/status/1843944528786399705?t=jU6hqWzPbVddrTSjDQzgGA&s=19
ये पूरा राजनीतिक खेल है. उन्होंने कहा था की मध्यप्रदेश में जाकर देखिये, योजना शुरू है या नहीं, वहां के जो वित्तीय सचिव है, उनका आदेश देखिये, उन्होंने कहा था की ,’ ये एक इनवैलिड योजना है और इससे अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी. उन्होंने कहा था की ,’ मध्यप्रदेश ने लाडली बहन योजना चलाई और वहां भी योजना बंद हो चुकी है.
सीएम मोहन यादव ने किया संजय राउत पर पलटवार
राउत के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनपर निशाना साधते हुए कहा है की ,’ संजय राउत आप मध्यप्रदेश आकर देखिये, 1.29 करोड़ बहनों के खातों में पैसे जा रहे है. उन्होंने कहा की जब से योजना शुरू की है, तभी से हर महीने बहनों के अकाउंट में पैसे जा रहे है.
उन्होंने कहा की कोई महिना ऐसा नहीं जा रहा की ,’ हमने पैसे नहीं डाले. उन्होंने कहा की उद्धव ठाकरे के लोग हार के डर से महाराष्ट्र की जनता से झूठ बोलकर बरगलाना चाहते है. इसके बाद भोपाल में बीजेपी की महिला मोर्चा की ओर से संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।