Wednesday, December 10, 2025

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: जूनियर इंजीनियर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

Published on

spot_img

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: जूनियर इंजीनियर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

इंदौर।  इंदौर जिले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू को लोकायुक्त ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई, जब शिकायतकर्ता चाणक्य शर्मा ने लोकायुक्त एसपी डॉ. राजेश सहाय को रिश्वत की शिकायत की थी।

रिश्वत की मांग

चाणक्य शर्मा ने 23 अक्टूबर को लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मकान नंबर 45, पीवाय रोड पर पहले से तीन कमर्शियल कनेक्शन लगे हुए हैं। जूनियर इंजीनियर साहू ने उनके मकान का सर्वे करने के बाद एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के एवज में 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त की योजना और कार्रवाई

शिकायत की जांच के बाद, लोकायुक्त टीम ने एक ट्रैप योजना बनाई। चाणक्य शर्मा ने लोकायुक्त की सलाह के अनुसार, इंजीनियर द्वारा बताई गई जगह पर जाकर रकम दी। पुष्पेंद्र साहू ने यह रिश्वत आटसोर्स कर्मचारी कुरैशी के जरिए ली थी। जैसे ही रकम हस्तांतरित की गई, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

कानूनी कार्रवाई

लोकायुक्त ने जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और कर्मचारी कुरैशी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है, और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह घटना बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को उजागर करती है और ऐसे मामलों में प्रशासनिक सख्ती की आवश्यकता पर जोर देती है।

 

Latest articles

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा पन्ना। मध्य प्रदेश के...

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया सागर।...

सागर में गौरक्षक पर हुए हमले के आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग, शिवसेना ने सौपा एसपी दफ्तर में ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक से शिवसेना ने की मुलाकात,एसडीओपी से मामले की जांच कराने की कही...

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की सागर । डॉ....

More like this

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा पन्ना। मध्य प्रदेश के...

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया सागर।...

सागर में गौरक्षक पर हुए हमले के आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग, शिवसेना ने सौपा एसपी दफ्तर में ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक से शिवसेना ने की मुलाकात,एसडीओपी से मामले की जांच कराने की कही...