युवक के सुसाइड मामले में तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

युवक के सुसाइड मामले में तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

सागर के रहली थाना क्षेत्र में युवक के सुसाइड मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी लगातार मृतक को धमकियां दे रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की थी।

पुलिस के अनुसार आकाश पिता जागेश्वर कर्मी (18) साल निवासी देवरी चौधरी ने 18 अप्रैल को खेत में लगे पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया। मृतक के कपड़ों से सुसाइड नोट जब्त किया। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया।

मर्ग जांच करते हुए मृतक के परिवार वालों समेत अन्य साक्षियों के बयान लिए। बयानों में परिवार वालों ने बताया कि ग्राम सर्रा कलां के रहने वाले तीन लोग अभिषेक लोधी, गोपाल लोधी और वदन लोधी ने उनके रिश्तेदार की लड़की के अपहरण (भागने) का मामला मृतक आकाश कुर्मी पर दर्ज कराया था। जिसको लेकर अभिषेक, गोपाल और वदन लोधी ने मृतक आकाश कुर्मी के घर पर पहुंचकर गाली गलौज कर धमकाया था। जिस कारण मृतक आकाश की मां उसे लेकर अपने भाई के घर चली गई थी। जहां पर भी उक्त तीनों लोग पहुंचे और मृतक आकाश को जान से मारने की धमकी देकर परेशान किया। मृतक आकाश धमकियों से परेशान रहने लगा। खाना भी नहीं खा रहा था। लगातार धमकियों से परेशान होकर आकाश ने पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था।

मामले में पुलिस ने आरोपी और मृतक के मोबाइलों की सीडीआर निकाली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट की जांच कराई। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर रहली पुलिस ने अभिषेक लोधी, गोपाल लोधी और वदन लोधी निवासी सर्राकलां के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top