सागर। तेज रफ्तार और लापरवाही दिन व दिन सड़कों पर कहर बरपा रही है। जिसमें बेकसूर लोगों की जाने जा रही है। ऐसा ही एक मामला नेशनल हाईवे 44 से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुसी। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। हादसे में कार चकनाचूर हो गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब चार बजे देवरी थाना के नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम चीमाढाना के पास एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद कार का चालक बुरी तरह कार में फंसे गया। जहां एंबुलेंस चालक दीपक पटैल और ईएमटी कर्मी कृष्णकांत रैकवार ने कार का दरबाजा तोड़कर कार चालक को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार ग्वालियर से जबलपुर जा रहा था।कार चालक को नींद का झोंका आने से हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे में मुन्नी बाई पति श्यामलाल ठाकुर उम्र 50 वर्ष, श्यामलाल पिता काशीनाथ ठाकुर 55 वर्ष निवासी मदन महल जबलपुर की मौके पर मौत हो गई। वही कन्हैयालाल पिता श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसे गंभीर हालत में जबलपुर मेडीकल कालेज रिफर किया गया है।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे 44 की टीम के द्वारा को खींचकर ट्रक के नीचे बाहर निकाला गया।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं।