शराब पीकर चला रहा था ई रिक्शा, लाइसेंस रजिस्ट्रेशन भी गायब, कोर्ट का चालान बना
सागर। बीते दोनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अनेक निर्णय लिए गए ,जिसने से बढ़ते ई रिक्शा पर लगाम, इनके कागजात पूरे होना, इनका नम्बर प्लेट, ड्राइवर लाइसेंस आवश्यक होना बताया गया था।
देखने मे आया है ई रिक्शा शहर में धमाचौकड़ी मचाये हुए हैं नाबालिग लड़के भी चलाते देखे जा रहे ई रिक्शा।
सोमवार को गल्ला मंडी रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक ई रिक्शा पर यातायात पुलिस ने कार्यवाई करते हुए उसे कोर्ट का रुख करा दिया।
दरअसल यातायात पुलिस के सूबेदार विनायक सोनी और उनकी टीम को गल्ला मंडी के पास वाहन चेकिंग दौरान एक बगैर नंबर का ई रिक्शा जो परवाह तरीके से चलाया जा रहा था को रोका, गाड़ी के कागजात नही थे नम्बर भी नही लिखा था और चालक दिनेश यादव ( नरयावली ) शराब पिये हुए था, कार्यवाई करते हुए सूबेदार सोनी ने गाड़ी को मोतीनगर थाना में रखवा कर कोर्ट का चालान बनाया हैं।