दिवाली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की उम्मीद, सरकार और वित्त विभाग में मंथन जारी

मध्य प्रदेश: दिवाली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की उम्मीद, सरकार और वित्त विभाग में मंथन जारी

मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) मिलने की संभावना पर चर्चा तेज हो गई है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि नवरात्र समाप्त होते ही दिवाली से पहले डीए जारी किया जाएगा। हालांकि, इस मुद्दे पर सरकार और वित्त विभाग के बीच विचार-विमर्श जारी है। चर्चाओं के अनुसार, डीए का भुगतान दिवाली से पहले भी हो सकता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह दिवाली के बाद ही मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब यह समय ही बताएगा कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ कब मिलेगा।

डीए को लेकर सरकार और वित्त विभाग में चल रहा मंथन

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को लंबे समय से डीए न मिलने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी दी कि डीए को लेकर वित्त विभाग और सरकार के बीच गहन चर्चा चल रही है। अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को 1 जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को अभी केवल 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है। चार प्रतिशत के इस अंतर को पाटने की मांग कर्मचारी कई बार कर चुके हैं।

त्योहार से पहले महंगाई भत्ते की मांग

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की मांग को और बल दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस और रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा की है, जबकि राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता न मिलने से दीपावली पर आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

10 महीने से डीए का इंतजार

उमाशंकर तिवारी ने यह भी बताया कि 1996 तक प्रदेश के कर्मचारियों को बोनस दिया जाता था, लेकिन पिछले 28 वर्षों से यह बंद है। अब कर्मचारी संगठन फिर से बोनस की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि दिवाली पर हर घर में अधिक खर्च होता है, और महंगाई भत्ते की अनुपस्थिति से कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top