आई.एम.ए. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में डॉ सिरोठिया निर्वाचित
सागर। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक मध्यप्रदेश आई. एम. ए.के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया को विदिशा में संपन्न आई.एम. ए. के प्रादेशिक सम्मेलन में आई. एम. ए.की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ सिरोठिया 19 वीं बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए चुने गए हैं। डॉ सीरोठिया के निर्वाचन से आई. एम. ए. सागर गौरवन्वित है.इसके पूर्व चिकित्सकों के हित में लगातार कार्य करने के लिए डॉ सीरोठिया को आई. एम. ए. के आर. ए. भागवत अवार्ड एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
सागर आई. एम.ए. के सदस्यों ने डॉ सिरोठिया को इस उपलब्धि पर बधाइयां दीं हैं।
ख़ास ख़बरें
- 01 / 09 : नाबालिग से रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की अंतरिम ज़मानत हाईकोर्ट ने बढ़ाने से साफ इंकार किया
- 01 / 09 : शासन ने लायसेंस न बनवाने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध तालाबंदी की कार्रवाई उपरांत दोगुनी राशि जमा कराने का प्रावधान किया -सहायक आयुक्त
- 01 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई : शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में अनियमितताएं पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही
- 01 / 09 : योजनाओं के लाभ में देरी पर सख्त हुए कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर समेत कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
- 01 / 09 : नगर निगम कमिश्नर सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
IMA राष्ट्रीय कार्यकारिणी में डॉ. सिरोठिया निर्वाचित
KhabarKaAsar.com
Some Other News