सागर । भाग्योदय तीर्थ में चल रहे विधान में आहार चर्या के दौरान आज जैन समाज के दो पक्षों में भारी विवाद हो गया। दोनों ओर से कई महिलाओं और पुरुषों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। ब्रम्हचर्य दीदी आरती जैन ने बताया कि महाराज जी जब आने वाले थे तो उस समय महराज जी को दिए जाने वाले आहार में विशाल जैन ने भी हांथ लगा रखा था, जब आरती ने उन्हें हांथ थोड़ा हटाने को बोला तो विशाल जैन गुस्सा हो गया।
आरती जैन ने विशाल का हांथ झटक दिया, इसके बाद वहां मारपीट शुरू हो गई। वहीं अगर सूत्रों की माने तो ये पूरा मामला आरती जैन के भतीजे मोहित के कारण शुरू हुआ जिसने किसी युवती के साथ मारपीट की उसी के कारण ये पूरी घटना हुई, हालांकि दूसरे पक्ष की तरफ से अब तक कोई भी मीडिया के सामने नहीं आया है।
मोतीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में दोनों पक्षों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है, इसमें जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।