बिजली विभाग के जनसुनवाई शिविरों में हुआ शिकायतों का निपटारा

बिजली विभाग के जनसुनवाई शिविरों में हुआ शिकायतों का निपटारा

सागर। उपभोक्ताओं के बिजली बिलों से संबंधित शिकायतों के निदान हेतु विभाग द्वारा सागर वृत्त के अंतर्गत प्रति मंगलवार को रहली, बंडा, खुरई, बीना एवं सागर ग्रामीण संभाग में वितरण केन्द्र स्तर पर तथा सागर शहर संभाग में जोन स्तर पर आयोजित होने वाले जनसुनवाई शिविरों में इस सप्ताह शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया गया।

अधीक्षण अभियंता डी.एन. चौकीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंगलवार को पूरे जिले में 45 शिविर आयोजित हुए जिनमें कुल 177 शिकायतें आईं उनमें से 165 का निराकरण किया गया शेष 12 का निदान शीघ्र किया जावेगा।

श्री चौकीकर ने बताया कि सागर शहर में 26 शिकायते आईं, जिनमें से 17 का तुरंत निराकरण किया गया शेष 12 का शीघ्र निपटारा किया जावेगा। सागर ग्रामीण में 42 में से 42, रहली में 34 में से 34, बीना में 24 में से 24, खुरई में 23 में से 20 का निराकरण किया गया शेष 3, एवं बण्डा संभाग के अंतर्गत केवल 9 शिकायतें आईं जिनका त्वरित निराकरण किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top