सागर में ASI पर 10 हजार रुपये मांगने के आरोप, शिकायत हुई

सागर। देवरी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं क्षेत्रीय विधायक को देवरी पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई द्वारा दस हजार रुपए की मांग करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है।पहला निवासी सुंदर अहिरवार ने देवरी अनुविभागीय के अधिकारी पुलिस एवं क्षेत्रीय विधायक को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है की देवरी पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई सतीश आर्मो द्वारा मुचलके पर छोड़ने के नाम पर दस हजार रुपए की मांग की जा रही है।

उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि देवरी थाना के ग्राम पहला में रहकर मजदूरी करता हूं।18 अक्टूबर 2024 को पहला निवासी सुंदर अहिरवार के पुत्र नेतराम एवम ज्ञानी अहिरवार पिता बलराम अहिरवार का झगड़ा हो गया था ,और घटना की रिपोर्ट ज्ञानी अहिरवार द्वारा पुलिस थाना देवरी में की गई थी जिससे सुंदर के पुत्र नेतराम अहिरवार के विरुद्ध देवरी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है विवेचना के दौरान देवरी पुलिस थाने में पदस्थ ए एस आई सतीश आर्मो मुचलका भरने के नाम पर दस हजार रुपए की मांग कर दबाव बना रहे हैं,जो गलत है चूंकि सहायक उप निरीक्षक शासकीय कर्मचारी है परंतु वह अपने कर्तव्य के विरुद्ध जाकर दस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।सुंदर अहिरवार ने बताया की वह मजदूरी करते है वह कहा से दस हजार रुपए दें उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि ए एस आई द्वारा पैसे मांगने पर कार्रवाई करने की मांग की है।वही इस मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शशिकांत सरयाम का कहना है कि मामले की जांचकर ली जाएगी ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top