रहली में पंढरीनाथ मंदिर के पास मकान में घुसा आठ फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
सागर जिले के रहली में पंढरीनाथ मंदिर के पीछे स्थित एक रिहायशी इलाके में आठ फीट लंबा अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। मकान के भीतर अजगर को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और वहां भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम स्नेक कैचर अर्जुन बाबा के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
अजगर झाड़ियों के बीच छिपा हुआ था, जिसे स्नेक कैचर अर्जुन बाबा ने कुछ देर की मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया। अजगर को पकड़ते ही लोगों ने राहत की सांस ली। अर्जुन बाबा ने बताया कि पकड़ा गया अजगर वास्तव में अजगर का बच्चा है, लेकिन उसकी लंबाई करीब आठ फीट थी। समय रहते उसे देख लिए जाने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
वन विभाग के रेंजर कुंवर प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि पंढरीनाथ मंदिर के पास रहवासी इलाके में अजगर के घुसने की सूचना मिलते ही टीम तुरंत वहां पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से कांसल पिपरिया के घने जंगल में छोड़ दिया गया है, जिससे कि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके।