थाना आगासौद पुलिस ने 64 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना आगासौद पुलिस ने 64 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सागर।  विकास कुमार शाहवाल पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब ,मादक पदार्थों की बिक्री ,भंडारण ,परिवहन को पूरी तरह से रोकने हेतु निर्देशित किया गया है

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशो के पालन में
डा. संजीव उईके अति.पुलिस अधीक्षक बीना जिला सागर, नीतेश पटेल एसडीओपी बीना के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैद्य शराब विक्रय पर रोक लगाने के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मंडी बामौरा में बस स्टैण्ड के पास लक्ष्मन कुचबंदिया अपने घर के आंगन में अवैध शराब रखे है। सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर गवाह अमित विश्वकर्मा पिता राजाराम विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी हाल मण्डी बामौरा को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये मौके पर जाकर देखा लक्ष्मन कुचबंदिया पिता भोजपाल कुचबंदिया उम्र 22 साल घिर के बाहर मिला । हमराह स्टाफ एवं राहगीर गवाह के समक्ष उसके आंगन की तलाशी ली गई जो आंगन में दो नीले रंग के प्लास्टिक के डब्बा 50 लीटर के जमीन के अन्दर गडे थे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से खुदवाकर बाहर निकाला, एक डब्बे में 150 पाव लाल मशाला देशी शराब, दूसरे डब्बा में 110 पाव लाल मसाला देशी शराब कुल 260 पाव मिले प्रत्येक पाव में नीले रंग का लेबल लगा था जिसमें अंग्रेजी से सागर गोल्ड लिखा था व आबकारी विभाग की सील लगी थी। प्रत्येक पाव में 180 एमल कुल 46 लीटर कीमती करीब 26000/–रूपये एवं एक सफेद रंग के 15 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बा में कच्ची हाथ भट्टी की बनी 14 लीटर शराब एवं 2-2 लीटर की प्लास्टिक की बोतल में कुल 4 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी शराब कुल 18 लीटर कीमती करीबन 1800/-रूपये की मिली, कुल देशी लाल मशाला व कच्ची शराब 64 लीटर कीमती करीबन 27800/- रूपये की मिली, शराब रखने के संबंध में लक्ष्मन से लायसेंस मांगा जो नही होना बताया उक्त शराब अवैध होने से मौके समक्ष गवाहानों समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के शराब विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राधेश्याम पटेल थाना प्रभारी आगासौद, उनि मनोज राय, प्रआर. सुशील सिंह चौहान, प्रआर. संजय सिंह राजपूत आर. धीरेन्द्र राजावत, आर. जितेन्द्र गुर्जर, आर.युधिष्ठिर रजक, आर. धर्मेन्द्र दांगी एवं सैनिक कैलाश दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top