जिला अस्पताल के बीएमसी में मर्ज के खिलाफ उतरा अधिवक्ता संघ सौपा कमिश्नर को ज्ञापन

0
1

साग़र। जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्ज करने के हुकूमत के फरमान के बाद विभिन्न संगठनों ने खुलकर इसकी मुखालफत करनी शुरू कर दी है।

दरअसल बीते दिनों राजधानी में स्वास्थ्य विभाग ने यह फरमान जारी किया है कि जिला अस्पताल को बीएमसी में मर्ज कर जाए मसलन इसका भवन भूमि मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाए और स्टाफ को भी अटैच कर लिया जाए।

https://www.instagram.com/reel/DBbKOESoVg3/?igsh=dWhibG41d2VwMnkz

आज सागर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने संभागीय कमिश्नर को इस मार्फ़त ज्ञापन सौपा हैं जिसमे उल्लेख है कि जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में मर्ज न किया जाए।