अवैध शराब के परिवहन पर 2 वाहन राजसात

अवैध शराब के परिवहन पर 2 वाहन राजसात

सागर। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर अवैध शराब के परिवहन करने पर 2 वाहनों पर राजसात की कार्रवाई की।
उक्त हेतु जारी आदेशानुसार 12 मई 2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना खुरई ग्रामीण अंतर्गत ग्राम सुमरेरी चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक वाहन टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल जिसका वाहन नंबर एमपी 15 एमडब्ल्यू 2362, चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से लगभग 30 हजार रुपए की 60 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार 24 मई 2023 को थाना बांदरी अंतर्गत ग्राम रजवांस के पास फोरलेन के पास चेकिंग के दौरान वाहन मारुति ईको कार वाहन नंबर एमपी 15 सीए 3406 से लगभग 32 हजार रुपए की लगभग 57 लीटर देशी मसाला शराब पाई गई थी।
वाहन में अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर शराब व वाहन की विधिवत जब्ती की कार्यवाही की गई थी। आबकारी अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत वाहन एवं जप्त शराब को राजसात किये जाने की कार्रवाई की गई है।
जिला दण्डाधिकारी ने थाना प्रभारी बांदरी एवं खुरई ग्रामीण को आदेशित किया है कि जब्तशुदा वाहन को जिला नाजिर को सौंपे। प्रभारी अधिकारी जिला नजारत को आदेशित किया गया है कि वे वाहन को प्राप्त कर नियमानुसार आम नीलामी द्वारा विक्रय कर प्राप्त राशि को शासकीय कोष में जमा करें।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top