तीन दिवसीय दीपक मैमोरियल एकेडमी में सीबीएसई का योगासना वेस्ट जोन टूर्नामेंट, टूर्नामेंट में निकलने वाले 27 होनहार विद्यार्थी गोल्ड मेडलिस्ट खेलेंगे नेशनल में
डीएमए में 4 राज्यों के 650 विद्यार्थियों के रहने-खाने के इंतजाम, मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य करेंगे प्रतियोगिता शुभारंभ
सागर। दीपक मैमोरियल एकेडमी, रजाखेड़ी मकरोनिया को सीबीएसई की योगासना वेस्ट जोन टूर्नामेंट 2024-25 की मेजबानी मिली है। यह टूर्नामेंट 12 से 15 सितंबर तक चलेगा। डीएमए के डायरेक्टर बृज कुमार जायसवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान गुजरात एवं छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों के सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों के 650 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य जी होंगे। विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर होंगे। उद्घाटन समारोह 12 सितंबर सुबह 11 बजे होगा। इसमें मार्च पास्ट होगी। सभी टीम के विद्यार्थी, कोच, मैनेजर इसमें शामिल होंगे। 15 सितंबर को क्लोजिंग और मेडल सेरेमनी होगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित संजय भारद्वाज होंगे। वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वर्तमान कोच गौतम गंभीर के बचपन से ही कोच हैं।
तीन आयु वर्ग में होंगे मुकाबले, हर वर्ग में तीन-तीन कैटेगरी होंगी
डीएमए की प्राचार्य डॉ. रितु जायसवाल ने बताया प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में 75 टीमें तीन अलग-अलग ग्रुप में हिस्सा ले रही हैं। इसमें 27 गोल्ड मेडलिस्ट निकलेंगे। जो नेशनल खेलने जाएंगे। नेशनल टूर्नामेंट की तारीख और स्थान अभी तय होना बाकी है। हर आयु वर्ग में 3 ग्रुप ए, बी और सी भी रहेंगे।
– ग्रुप- ए में विद्यार्थी 4-5 से कम विद्यार्थी नहीं हो सकते। इसमें ट्रेडिशनल म्यूजिक पर विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे।
– ग्रुप-बी आर्टिस्टिक का रहेगा। इसमें सिंगल प्रस्तुति होगी।
– ग्रुप-सी रिदमिक प्रस्तुति का रहेगा। इसमें भी सिंगल प्रस्तुति होगी।
विद्यार्थियों को रहने-खाने की व्यवस्था स्कूल में होगी, चिकित्सक भी रहेंगे मौजूद
सभी विद्यार्थियों के रहने और खाने की व्यवस्था स्कूल परिसर में ही की गई है विद्यार्थियों की हर छोटी बड़ी जरूरत का प्रावधान भी यहां पर किया गया है ताकि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है, उदाहरण के लिए बटन लगाने सुई धागा की जरूरत भी पड़ती है तो वह भी उन्हें उपलब्ध रहेगा। जब तक प्रतियोगिता चलेगी तब तक किसी भी विद्यार्थी को स्कूल परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं रहेगी ऐसा विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही किया गया है। विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं भी स्कूल परिसर में भी उपलब्ध रहेगी। जब तक वेस्ट जोन की प्रतियोगिताएं चलेगी तब तक दीपक मेमोरियल एकेडमी की कक्षाएं नहीं लगेगी विद्यार्थियों को अकादमिक अवकाश दिया गया है।
रोजाना सांस्कृतिक संध्या होगी, विद्यार्थी ही देंगे प्रस्तुति
विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतिदिन के मैच होने के बाद यह आयोजन स्कूल परिसर में ही होगा। इसमें विद्यार्थी ही प्रस्तुतियां देंगे। इसको लेकर विद्यार्थियों द्वारा रिहर्सल भी लगातार की जा रही है।
चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर- 9302303212