सरेराह महिला से रेप, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन, मध्य प्रदेश। शहर के कोयला फाटक चौराहे पर एक महिला के साथ सरेराह दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस शर्मनाक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब 45 वर्षीय महिला, जो कि कचरा और प्लास्टिक बीनने का काम करती है, कोयला फाटक के पास कचरा बीन रही थी। उसी दौरान, आरोपी लोकेश ने उसे बहला-फुसला कर शराब पिलाई और शादी का झांसा देकर फुटपाथ पर ही उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में उसके साथ गलत काम किया और फिर धमकी देकर वहां से भाग गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई:
गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित महिला को थाने लाया गया और उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी लोकेश (28), निवासी राजीव नगर, आगर रोड, को गिरफ्तार कर लिया है। लोकेश मजदूरी और सब्जी बेचने का काम करता है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कांग्रेस का सरकार पर हमला:
https://x.com/jitupatwari/status/1831694743748870189?t=lLI-DCO9LjzYZ46OuII13g&s=19
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया गया, “शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन। सत्ताधीशों, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है।”
वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई:
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता को बेटा अपने साथ रखेगा:
पीड़िता का परिवार लगभग 8 साल पहले रोजगार की तलाश में उज्जैन आया था। उसका 18 वर्षीय बेटा कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है और मजदूरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां अक्सर बिना बताए कहीं चली जाती है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता को उसके बेटे के साथ घर भेज दिया है।