दमोह में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा: चार की मौत, 20 घायल

दमोह में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा: चार की मौत, 20 घायल

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। फतेहपुर गांव के पास रविवार रात करीब 11 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पथरिया के घूघश गांव से ग्रामीणों का एक जत्था छतरपुर के बड़े जटाशंकर धाम दर्शन के लिए जा रहा था।

घटना का विवरण:
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर गांव के पास चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में हेमेंद्र आदिवासी (10) और छोटी बाई (45) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि लक्ष्मण आदिवासी (17) और गंजली बहू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया:
दमोह पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर परम लोधी (45), चित्तर राजगौंड (11), कल्पना (10), बल्ला आदिवासी (12), कुंवर आदिवासी (20) और ममता (40) की हालत गंभीर है।

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

राज्य मंत्री की प्रतिक्रिया:
पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अपने विधानसभा क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना से बहुत दुखी हूं।” उन्होंने भी मृतकों के परिजनों और घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

नया ट्रैक्टर खरीदने पर तीर्थ यात्रा:
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि घूघश गांव के निवासी मनु राजगौड़ ने कुछ दिन पहले नया ट्रैक्टर खरीदा था और पारिवारिक मान्यता के अनुसार, नया वाहन खरीदने के बाद वे तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। हादसे के समय मनु राजगौड़ गांव में किसी काम के कारण नहीं थे।

यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर ट्रॉली के सुरक्षित उपयोग पर सवाल खड़े करता है। अधिकारियों ने इस दुखद घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top