Thursday, December 18, 2025

पुलिस ने बदमाश को कच्ची 15 L अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार किया

Published on

थाने के शातिर बदमाश को अमानक कच्ची 15 लीटर अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

सागर। दिनाँक 17.09.2024 को मोतीनगर पुलिस ने मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के बालाजी मंदिर ग्राउण्ड के पास पहुंचा जो ग्राउण्ड के किनारे एक व्यक्ति प्लास्टिक का कुप्पा लिये खडा था।

पुलिस ने उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम नीलेश पिता देवेन्द्र पटेल उम्र 23 साल नि० अम्बेडकर वार्ड सागर का होना बताया, जो उक्त कुप्पा को समक्ष गवाहन चेक किया, जो कुप्पे में करीबन 15 लीटर जिसमें पानी जैसे रंग का तरल पदार्थ भरा हुआ था जिससे दुर्गंध आ रही थी जो शराब अमानक लगने पर आरोपी का कृत्य धारा 49 क आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने पर शराब की समक्ष गवाहन जप्ती की जाकर जप्तशुदा शराब से 01 लीटर सैंपल हेतु निकाल कर शील बंद किए गये बाद आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना पर अपराध क्र 1035/2024 धारा 34,49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया।
दौरान विवेचना कथन गवाहन एवं मौका की कार्यवाही से आरोपी उक्त के विरूद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. नीलेश पटैल उम्र 23 साल (कुल अपराध-11) 01.अप क 897/2018 धारा 457,380,34 भादवि 02. अप क 26/2021 धारा 394,34 भादवि 03. अप क 40/2021 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 04. अप क 79/2021 धारा 457,380 भादवि 05. अप क 481/2021 धारा 457,380 भादवि 06. अप क 813/2021 धारा 307,294,323,324,506,34 भादवि 3 (1) द,ध 3 (2)5 एसएसीएसटी एक्ट 07. अप क 847/2023 धारा 294,324,506 भादवि 08. अप क 939/2023 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 09. अप क 1062/2023 धारा 457,380,201 भादवि 10. अप क 1107/2023 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर प्रआर 1214 बृजेन्द्र गौतम प्रआर 33 प्रमोद प्र आर जानकी मिश्रा बागरी . आर 1397 मंजीत घोषी आर 1460 प्रेम आर 403 राहुल आरक्षक पवन सिंह कुमार।

Latest articles

SDOP ने किया थाना व चौकियों का औचक निरीक्षण, जनता से सदव्यवहार और त्वरित सुनवाई की दी अमलें को नसीहत

वरिष्ठ अधिकारियों की मंशानुरूप एस.डी.ओ.पी. बंडा का औचक निरीक्षण आमजन से सदव्यवहार, त्वरित सुनवाई एवं...

MP News: ठंड, धुंआ और प्रदूषण के मिश्रित प्रभाव ने सांस की बीमारियां बढ़ी, एक्सपर्ट डॉ सौरभ जैन ने बताये सुरक्षा उपाय

शीत लहर और बढ़ते एक्यूआई का फेफड़े पर प्रभाव ठंड, धुंआ और प्रदूषण के मिश्रित...

करणी सेना की बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, सागर में भी फिर आयोजन

करणी सेना की बैठक सम्पन्न, 21 को हरदा कूच, सागर में भी फिर आयोजन सागर।...

More like this

SDOP ने किया थाना व चौकियों का औचक निरीक्षण, जनता से सदव्यवहार और त्वरित सुनवाई की दी अमलें को नसीहत

वरिष्ठ अधिकारियों की मंशानुरूप एस.डी.ओ.पी. बंडा का औचक निरीक्षण आमजन से सदव्यवहार, त्वरित सुनवाई एवं...

MP News: ठंड, धुंआ और प्रदूषण के मिश्रित प्रभाव ने सांस की बीमारियां बढ़ी, एक्सपर्ट डॉ सौरभ जैन ने बताये सुरक्षा उपाय

शीत लहर और बढ़ते एक्यूआई का फेफड़े पर प्रभाव ठंड, धुंआ और प्रदूषण के मिश्रित...