वर्षो से चल रहा समझाइश का क्रम, समूचे कटरा में अस्थाई अतिक्रमण, निगमायुक्त खत्री ने किया दौरा

वर्षो से चल रहा समझाइश का क्रम, समूचे कटरा में अस्थाई अतिक्रमण, निगमायुक्त खत्री ने किया दौरा

सागर। बीते दिनों शहर में बड़े स्तर का आयोजन रीजनल इन्वेस्ट कॉन्क्लेव थी, देश विदेश से बड़े व्यापारियों ने जिसमे शिरकत की मुख्यमंत्री डॉ यादव सागर शहर में करीब 6 घण्टे रहें और कॉन्क्लेव को बड़े सकारात्मक रूप से देखा जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन वर्षो से समूचे कटरा बाजार में व्याप्त अस्थाई अतिक्रमण को नही हटा पा रहा, अनेक अधिकारी निगमायुक्त आये और समझाइश की गुटटी पिलाते रहे अतिक्रमणकारियो को परंतु आज दिनांक तक कोई टस से मस नही हुआ ऊपर से अवैध दुकाने, ठेले दिन पर दिन बढ़ते ही गए नतीजे अच्छी खासी चौड़ी सड़के भी कुलिया ( तंग रास्ता ) में तपदील होते गए, बता दें कि शहर का ह्रदय स्थल माना जाता है कटरा बाजार परंतु वर्षो से प्रशासन की उपेक्षा के चलते कटरा में अतिक्रमण पसरता चला गया और आज हालात बुरे हो गए।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शनिवार देर शाम उपायुक्त एवं अतिक्रमण दल के साथ कटरा बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। निगमायुक्त की उपस्थिति में अतिक्रमण दल द्वारा तीन बत्ती, कटरा बाजार ,मस्जिद के आसपास ,विजय टाकीज रोड से गुजराती बाजार तथा राधा टाकीज चौराहे तक सड़क पर यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमण को फिर हटाने की कार्रवाही की गई एवं फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों एवं हाथठेला पर सब्जी,फल आदि विक्रय करने वाले दुकानदारों को निगमायुक्त ने सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान न लगाने के लिए समझाइश दी।

फुटपाथ पर ठेले दुकान लगाने पर होगी कार्यवाई

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि सड़क एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर सामान की जप्ती और चालानी कार्रवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी दुकानों पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु कचरे को डस्टबिन में रखकर कचरा गाड़ी को देने हेतु समझाइश दी।कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी के साथ अतिक्रमण टीम उपस्थित थी ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top