होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर के देवरी में दिल दहला देने वाली घटना : एक ही परिवार की 3 महिलाएं और 1 बच्ची का मिला शव

सागर के देवरी में दिल दहला देने वाली घटना : एक ही परिवार की 3 महिलाएं और 1 बच्ची का मिला शव ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के देवरी में दिल दहला देने वाली घटना : एक ही परिवार की 3 महिलाएं और 1 बच्ची का मिला शव

सागर / देवरी।  ग्राम कोपरा में खेत में बने एक कुएं में तीन महिलाएं एवं एक मासूम बच्ची ने मिलकर आत्महत्या कर ली, जिसमें दो सगी बहनें है और उनकी बच्ची और वृद्ध मां शामिल है, घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा की है, मृतकों में आरती पति कड़ोरी लोधी 35 साल ,भारती पति किशोर लोधी 29 साल ,भाग बाई पति स्वर्गीय मिट्ठू सिंह लोधी 65 साल एवं रोमिका पिता किशोर 7 साल की कुएं में उतराते कुए बरामद किए हैं।

RNVLive

एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर चारों शवों कुएं से बाहर निकाल कर पंचनामा कार्रवाई की है।
सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल जयाजा लिया, भारती और आरती दोनों सगी बहनें थी,
एडिशनल एसपी ने बताया कि रात्रि में सभी लोगों ने खाना खाया और सो गए थे जब उनके पति किशोर की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी और बच्चे नहीं है तो उन्होंने टॉर्च लेकर खेत की तरफ देखा तो आरती और भारती दोनों फांसी के फंदे पर कुएं में लटकी मिली, पुलिस ने तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है, और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Total Visitors

6187582